शराब पीने के लिए 50 रूपए नहीं देने पर हत्या करने वाला अभियुक्त दोवडा पुलिस किया गिरफ्तार

शराब पीने के लिए 50 रूपए नहीं देने पर हत्या करने वाला अभियुक्त दोवडा पुलिस किया गिरफ्तार

शराब पीने के लिए 50 रूपए नहीं देने पर हत्या करने वाला अभियुक्त दोवडा पुलिस किया गिरफ्तार

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज ॅ

डूंगरपुर। शराब पीने के लिए 50 रूपए नहीं देने पर हत्या करने वाले अभियुक्त को दोवडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।दोवडा थाना एचसी जीवणलाल ने बताया कि प्रार्थी भेमजी पुत्र हीरा कलासुआ मीणा उम्र 50 निवासी इंदौडा फला अंबेला ने दोवडा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की दिनांक 6 मई 2022 को उसका छोटा भाई वालजी सुबह 10 बजे घर से खेतों में लिए निकला था। जो खेडा वाडा विडा के महुवे के पास रास्ते में लथपथ हो सिर में चोट आई हुई बेहोश हालात में पडा होने सूचना पर परिजन मौके पर पहंुचे तथा वालजी को निजी वाहन से पीएससी रामगढ हो डूंगरपुर अस्पताल ले गए। डूंगरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर ईलाल के लिए रैफर किया दिया। खेरवाडा के निकट वालजी ने दम तोड दिया। वैगरा रिपोर्ट पेश की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अनुंसधान प्रारम्भ कर बांसवाडा से एफएसएल की टीम मौके पर बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी की व मौके से आवश्यक साक्ष्य सकंलन किए उसी दौरान पता चला की वालजी अंतिम बार खेमराज के साथ देखा गया था। जिस पर खेमराज को डिटेन कर थाने लाकर मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की तो खेमराज ने मृतक वालजी द्वारा शराब पीने केलिए 50 रूपए नहीं देने की बात पर हुए विवाद के कारण पत्थरो से सिर से वार कर गंभीर चोट पहंुचना बताया।जिससे वालजी की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने अभियुक्त खेमराज पुत्र भेमजी डामोर मीणा उम्र 40 साल निवासी इंदौडा फला अंबेला थाना दोवडा को गिरफ्तार कर प्रकारण में अग्रिम अनुंसधान जारी है। कार्रवार्र के दौरान पुलिस टीम में एचसी जीवणलाल, एचसी सुरेश कुमार, कानि पुष्पेंद्र सिंह, भंवरसिंह, खुशपाल सिंह, विशाल, महेंद्र, चालक हर्षवर्धन सिंह मौजूद थे।